ब्यूरो चीफ बहराइच मनमोहन तिवारी


बहराइच में श्री 1008 कल्पद्रुम महामण्डल विधान श्री 108 आचार्य दयासागर जी महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र द्वारा झंडारोहण कर विधान का विधि विधान के साथ शुभारम्भ किया गया। झंडारोहण के पश्चात डीएम डाॅ. चन्द्र ने श्री 108 आचार्य दयासागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। जबकि जैन समाज की ओर से डीएम को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर ब्रह्मचारिणी दीदी, राधा दीदी, जैन समाज संरक्षक सुभाष चंद्र जैन, उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी कुलभूषण अरोड़ा सहित अजय जैन, अतुल कुमार जैन, स्वरूप चंद जैन, अनुराग जैन, डॉक्टर डिंपल जैन, अंशुल जैन, आशीष जैन, रमेश जैन, योगेंद्र जैन, सीमा जैन, प्रियंका जैन, रिन्शू जैन तथां जैन समाज के स्त्री-पुरूष व श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।