Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeहोमपढ़ाई में औसत छात्रों की उपचारात्मक शिक्षा पर दें विशेष ध्यान- उदयराज

पढ़ाई में औसत छात्रों की उपचारात्मक शिक्षा पर दें विशेष ध्यान- उदयराज

पढ़ाई में औसत छात्रों की उपचारात्मक शिक्षा पर दें विशेष ध्यान- उदयराज

पयागपुर/बहराइच

शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के प्राचार्य उदयराज की अध्यक्षता में डायट में चल रहे उपचारात्मक शिक्षण प्रशिक्षण भाषा एवं गणित विषय में जूनियर विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें कमजोर छात्रों को पढ़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है l

प्रशिक्षण के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए डायट प्राचार्य उदयराज ने बताया कि जूनियर कक्षा में जो छात्र हिंदी भाषा और गणित में दक्षता नहीं हासिल कर पाए हैं, उनके लिए विभाग द्वारा विकसित 50 दिवसीय विशेष उपचारात्मक शिक्षण व्यवस्था तैयार की गई है l डायट में उक्त प्रशिक्षण 22 फरवरी से 12 मार्च तक चलेगा, जिसमें 3 -3 ब्लॉकों के जूनियर शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। भाषा प्रशिक्षण में डायट प्रवक्ता इश्तियाक अहमद, एआरपी पयागपुर राजेश कुमार मिश्र, अरविंद शर्मा, अश्वनी कैराती तथा गणित में डायट प्रवक्ता दशरथ यादव, शमसाद , द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम बैच का समापन में उप प्राचार्य सूर्यभान ने शिक्षकों से छात्रों को स्थानीय भाषा तथा प्रारंभिक बोली में कक्षा शिक्षण की बात कही। जिससे बच्चे आसानी से सीख सकें। प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागी शिक्षको को डायट प्राचार्य ने प्रमाण-पत्र वितरित किये और चिन्हित बच्चों को निर्धारित दक्षता को हासिल कराने को कहा। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी गोविंद किशोर, प्रवक्ता राम पाल वर्मा, अश्विनी कैराती, आशीष कुमार, पूनम यादव, अब्दुल रहमान, सलीम अहमद, पवन श्रीवास्तव, बालकराम, वीरेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार मिश्र ,मिश्रीलाल , वहीदुद्दीन अंसारी , नफीस अहमद, शैलेंद्र , राघवेंद्र, अवनीश अग्निहोत्री, कमलेश कुमारी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments