( व्हाट्सएप पर चलता है धंधा)
वंशम गुप्ता/मिर्जामुराद

मिर्जामुराद। क्षेत्र के रूपापुर गांव के सामने हाईवे पर एक ढाबा के पास से मिर्जामुराद पुलिस ने एक कार से 216 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया।
मिर्जामुराद थानाध्यक्ष दीपक कुमार रणावत ने बताया की बुधवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रूपापुर गांव के सामने मंगल मोछू ढाबा के पास से सफेद रंग के फोर्ड ईको स्पोर्ट कार के अंदर से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए चालक रंजीत ठाकुर निवासी हाउस नम्बर A-78 नगली डेरी थाना नजफगढ़ दिल्ली को हिरासत में लेकर शराब के बारे में पूछा तो बताया की उक्त शराब हरियाणा से लेकर बिहार जा रहा था चुकी बिहार में शराब प्रतिबंधित है जिसके कारण वहां अच्छी कीमत मिल जाती है।पकड़ी गई 216 बोतल शराब में 106 बोतल स्टैग व 110 बोतल रायल चैलेज रहा जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार बताई गई।वही कार का नम्बर भी फर्जी पाया गया।पुलिस ने चालक के खिलाफ 419, 420, 467, 468, 471 भादवी व 60,63,72 के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार रणावत, एसआई अतुल कुमार त्रिपाठी, एसआई हरिकेश यादव व कांस्टेबल वैभव त्रिपाठी समेत आदि लोग रहे।
व्हाट्सएप पर चलता धंधा
सूत्रों की माने तो पकड़े गए रंजीत ठाकुर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह धंधा विश्वास पर चलता है। हमें यह नहीं मालूम की गाड़ी किसकी है और शराब किसने भेजी और किसने कहा मंगवाया है। हमें व्हाट्सएप पर लोकेशन भेजी जाती है, जब हम वहां पहुंचते हैं तो शराब भरी गाड़ी में चाबी लगी मिलती है। रास्ते के लिए कुछ पैसे नगद गाड़ी में होते हैं। जब हम शराब की खेप किसी भी ड्राई स्टेट में लेकर निकलते हैं तो हमें कहां देना है तब बताया जाता है। वहां हम गाड़ी छोड़कर पुनः ट्रेन या बस से निकलते हैं। जब हम उसी व्हाट्सएप नंबर पर माल सप्लाई के बाद बता देते हैं तो हमें एक ट्रिप का 15 से 20 हजार रुपए बताए गए अकाउंट में मिल जाते हैं।