काशी पहुंचे सिक्किम के राज्यपाल एवं जल शक्ति मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
अभिषेक त्रिपाठी/वाराणसी

वाराणसी। बाबतपुर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर दोनों का भव्य स्वागत किया। राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य काशी विद्यापीठ में आयोजित जॉब मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। रविवार दोपहर में सिक्किम के लिए रवाना हो जाएंगे।
एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, सुरेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, पूर्व मेयर मृदुला जायसवाल, अशोक चौरसिया व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा /प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा शैलेश पांडेय सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।