अमिला। विस्तारित नगर पंचायत चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है। अमिला नगर पंचायत से निर्दल प्रत्याशी सविता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीएसपी की उम्मीदवार पुष्पा देवी पत्नी मनोज कुमार को 16 मत से पराजित किया। तीसरे स्थान पर सपा उम्मीदवार लालती देवी रहीं। नगर निकाय चुनाव में अप्रत्याशित जीत हासिल करने के बाद सविता देवी के कार्यकर्ता हर्ष एवं उल्लास से झूम उठे। विजयश्री पाने के बाद सविता देवी और उनके पति डा. राम जतन ने इस जीत के लिए मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए भविष्य में नगर के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। डा. राम जतन ने कहा कि विस्तारित नगर पंचायत को आदर्श बनाने के साथ ही समग्र विकास कराने की योजना है।उन्होंने कहा कि विकास के साथ ही नगर पंचायत के विकास के साथ साथ जनता के सुख-दुख का ख्याल रखा जाएगा। अमिला नगर पंचायत की देवतुल्य जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें विजयी बनाया है, उसके लिए मैं सदैव आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में साफ सफाई, पथ प्रकाश व जलापूर्ति की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही चौराहों का सौंदर्यीकरण समेत विकास कार्य पहली प्राथमिकता होगी।
गौरतलब है कि डा. राम जतन पेशे से चिकित्सक हैं। और उनकी पत्नी सविता देवी फार्मासिस्ट हैं। ये दोनो करीब 22 साल से जनता की सेवा में लगे हुए हैं। डा. राम जतन का नेचर सभी के लिए समान रहता है। रात हो या दिन एक कॉल पर डा. राम जतन अपने मरीजों के लिए उपलब्ध रहते हैं। कोरोना जैसी भयंकर महामारी में जहां लोग डर के मारे अपने घरों से निकलना पसंद नहीं करते थे। वहीं डा. राम जतन और उनका परिवार अपनी जान की फिक्र किए बगैर अमिला की सेवा में जुटा था।
अमिला कोट निवासी जय कृष्ण राय, तीर्थराज राय, दीना राय, विमल कुमार राय, अखिलेश राय, श्याम नारायण राय, देवेंद्र राय, सुनील राय, विमल कृष्ण राय, नितिन राय, राहुल राय, दिवाकर राय समेत बड़ी तादाद में अमिला कोट, सरया, बसौनापुर, रकबा, हावा का पूरा, सामा का पूरा, गौरा, बरकोला, चुम्मानार, अकटहा, बंजारी, पांडे का पूरा और बाजार के लोगों ने बताया कि डा. राम जतन जैसा डाक्टर पूरे क्षेत्र में नहीं है। रात हो या दिन डा. राम जतन मोटर साईकिल से या पैदल अपने मरीजों के लिए निकल पड़ते हैं। डाक्टर की जीत नगर पंचायत के नौजवान, किसान, महिलाओं और बुजुर्गों की जीत है।