मनरेगा मजदूरों ने मेट द्वारा दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप, सौंपा ज्ञापन

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

सुकरौली बाजार, कुशीनगर
सुकरौली विकास खण्ड के ग्राम सभा सहजौली के मनरेगा मजदूरों ने बुधवार को काम बंद कर ब्लाक मुख्यालय पहुंच ग्राम पंचायत में तैनात मेट पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुये ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।
खंड विकास आधिकारी सुकरौली कृष्णा चतुर्वेदी को दिये गए ज्ञापन में सुकरौली ब्लाक के ग्राम पंचायत सहजौली के मनरेगा जाब कार्डधारक लालमती देवी, कुसमावती, पार्वती, इन्दू, लालदेई, लक्ष्मीना, मंजू, सकिरून, शाहजदा, सहिबून, किशोरी, नजीबून, आशा देवी, विद्यावती, बरफा देवी, यशोदा, सरिता, विद्यावती, रम्भा आदि मनरेगा मजदूरों ने आरोप लगाया है कि मनरेगा में मेट के पद किरन देवी का चयन किया गया है। वर्तमान समय में तालाब की खुदाई का काम चल रहा है। महिला मनरेगा मजदूरों का आरोप हैं कि मेट साइट पर कभी कभार ही आती है। जब आती है तो आये दिन हम मजदूरों के साथ दुर्व्यवहार करती है। फोटो खीचने के बाद चली जाती है। साइट पर रहती नही है। आये दिन काम कर रहे हम मजदूरों को अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर हड़काती रहती है। मेट कहती है मनरेगा साइट हमारी मर्जी से चलता है। प्रधान व रोजगार सेवक की कोई भूमिका नही है। ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक हमारा कुछ नही बिगाड़ पायेगें। लगभग दो दर्जन से अधिक संख्य में ब्लाक मुख्यालय पहुंच मनरेगा मजदूरों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि जब तक वह मेट साइट पर रहेगी तब तक हम लोग काम नही करेंगे। मेट के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Latest Articles