हनुमान जयंती पर हुआ रसिया दंगल

रिपोर्ट मदन सारस्वत मथुरा

मथुरा। श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में चित्रकूट मसानी पर विराजमान हनुमन्त लाल के जन्म उत्सव का दो दिवसीय महोत्सव का समापन हवन एवं रसिया दंगल के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह गोविन्द गोस्वामी के द्वारा रामायण पाठ के समापन पर हवन कराया गया तथा हवन की व्यवस्था के लिये प्रवीण गोस्वामी, अनिल स्वामी एवं रवि पुजारी ने सहयोग किया। जिसमें गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, रविकान्त गर्ग, चौधरी दीनानाथ, जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, जुगलकिशोर अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, विजय किरोड़ी, संजय बिजली, सेलू हकीम, सुभाश सिक्का, रासबिहारी लोहे वाले, राजनारायण गौड़, राजीव षर्मा आदि ने सहभागिता की। चित्रकूट परिसर में हनुमन्त लाल जी को सवामनी अर्पित की गई। सायंकाल को मन्दिर परिसर फूल बंगला से सजाया गया एवं रात्रि बेला में रसिया दंगल मुकाबला बराबरी पर रहा जिसमें राया सिमना के अखाड़ा एवं हाथरस हतिसा के अखाड़ा करन के मध्य मुकाबला हुआ। सभा द्वारा दोनों टीमों को संयुक्त रूप से पुरस्कृत कर साफा बांध कर कलश प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, रविकान्त गर्ग, जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, जुगल किशोर अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, विजय किरोड़ी, संजय बिजली, षैलू हकीम, पं. शशांक पाठक, विनोद सर्राफ, सुनील अग्रवाल, महेष बंसल, हेमन्त अग्रवाल, अंकुर गर्ग, जयन्ती प्रसाद बलरई, अष्विनी गर्ग, प्रवीण, अजय मास्टर, गिरधारी शरण सर्राफ, मुकेश, कृष्ण गोपाल सिंघल, विशन चन्द सूतिया, राजकुमार सूतिया, दिनेश चन्द, अरविन्द एड., रवि मास्टर, दिनेश, नागेन्द्र मोहन मित्तल आदि उपस्थित थे ।
’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’

Latest Articles