Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशटिकेत मथुरा में क्या बोले

टिकेत मथुरा में क्या बोले

Report -Madan Sarswat Mathura

कृष्णा नगर स्थित महानगर कार्यालय पर राकेश टिकैत का स्वागत करते संगठन के कार्यकर्ता।

गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए आंदोलन जरूरीः टिकैत
-सोमवार को मथुरा पहुंचे राकेश टिकैत ने सुनी किसानों की समस्याएं
-कृष्णा नगर स्थित महानगर कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

मथुरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को मथुरा पहुंचे। चिरपरिचित अंदाज में टिकैत ने सरकार पर जोरदार हमला बोला। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की हितैषी नहीं है। वह सिर्फ किसानों को गुमराह करती रही है। बरसात से फसलों में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता किसान हित में किसानों के लिए संघर्ष करें। गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए आंदोलन जरूरी है। सरकार ने दस दिन बाद भी नुकसान का सर्वे नहीं कराया। प्रदेश व केन्द्र सरकार किसान विरोधी है। वह किसान को मुआवजा देना नहीं चाहती। सरकार किसानों को गुमराह कर रही है। टिकैत ने आरोप लगाया कि नगर निकाय चुनाव में सत्ताधारी दल बेईमानी करेगा। राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अभी दूसरे दलों के सांसदों की सदस्यता भी खत्म होगी। सरकार ने अभियान छेड़ रखा है या तो भाजपा में शामिल हो जाओ नहीं तो जेल जाओ। टिकैत सोमवार को यमुना एक्सप्रेस वे सड़क मार्ग से मथुरा पहुंचे। कृष्णा नगर स्थित महानगर कार्यालय पर संगठन कार्यकर्ताओं ने साफा बांधकर राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया। यहां से वह जाजमपट्टी रवाना हो गए। छाता क्षेत्र के गांवों का दौरा किया और किसानों से बात की। इस दौरान लुकेश कुमार राही, महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी, रमेश सैनी, किसान नेता राजवीर सिंह, विक्रांत सिंह, विवेक कुमार,आकाश बाबू, जितेंद्र सिंह बाजना, फैजान कुरेशी, रणवीर चाहर, गजेंद्र परिहार, बुद्धा प्रधान, देवेंद्र रघुवंशी, विपिन यादव, राकेश चैधरी, फतेह सिंह प्रधान, कुं नरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, विजेंद्र पटेल, नरेश सर, चंदू, रविकांत, प्रताप कुमार, शिव कुमार बाजना, रोहतास तंवर, राजू सर, लव कुमार, दिनेश मिस्त्री, विकास, आशीर्वाद, शंभू दयाल,ओमप्रकाश, एड कुलदीप, भानु प्रताप, भोला कर्दम, धारा पहलवान, राजू आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments