दंपति समेत चार की पिटाई, मुकदमा दर्ज

(अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद)

मिर्जामुराद। जद्दूपुर गांव में मामूली बात को लेकर रविवार की सांयकाल दो पक्षो में हुए विवाद के दौरान जयकरन (42) व पत्नी बबूला देवी (40) नामक दंपति समेत सतीश (27) की पिटाई कर दी गई।जान से मारने की धमकी भी दी गई।बबूला की तहरीर पर सोमवार को पुलिस ने घासी, महेंद्र, रवि व अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।उधर, बहेड़वा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मीना देवी (52) को मारपीट कर घायल कर दिया गया।महिला की तहरीर पर संदीप, विकास, विशाल व शीला देवी के खिलाफ मुकदमा हुआ।

Latest Articles