(अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद)
मिर्जामुराद। डोमनपुर गांव (कपसेठी) निवासी प्रिंस पाल (13) नामक किशोर बीते शनिवार की सुबह घर से लालपुर गांव स्थित स्कूल आने के लिए साइकिल से निकला और रहस्मयढंग से लापता हो गया।किशोर कक्षा आठ का छात्र हैं।लालपुर चट्टी पर साइकिल लावारिस हालत में पड़ी मिली।स्वजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी किशोर का पता न लगने पर पिता कमलेश पाल ने सोमवार को थाना में तहरीर दी।अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस उक्त छात्र की खोजबीन में जुटी हैं।