मधुबन, मऊ । रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलसागर गांव के समीप रविवार को हुई सड़क दुघर्टना में गंभीर रुप से घायल पहाड़ीपुर खिरिया गांव निवासी 68 वर्षीय विश्वबंधु की देर शाम सदर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। मृतक के पुत्र अजय कुमार की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। पहाड़ीपुर खिरिया गांव निवासी विश्वबंधु रविवार की शाम कमलसागर जा रहा था। इसी बीच मर्यादपुर की ओर से जा रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव पर लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया।