रिपोर्ट -मदन सारस्वत मथुरा
मथुरा। थाना छाता पुलिस ने गैर प्रान्त से अवैध शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्करों को 1110 टैट्रा पाउच (200 लीटर, कुल कीमत लगभग दो लाख रुपये) अवैध अंग्रेजी शराब राजस्थान मार्का के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद शराब राजस्थान प्रदेश की है। शराब के परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। अकबरपुर पुल के पास चेकिंग में जुटी टीम को सूचना मिली कि बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से अवैध शराब भरकर कोसी छाता की तरफ से आ रही है। पुलिस चैकी केडी के पास दिल्ली मथुरा रोड एनएच 19 पर बैरियर लगाकर चैकिंग की गई। कार से लगभग दो लाख रुपये की शराब बरामद की गई।
