15.3 C
New York
Sunday, October 1, 2023

मुक्तिधाम श्मशान स्थल पर निर्माण व सुन्दरी करण के लिए कैबिनेट मंत्री ने स्वीकृति किये 28 लाख रुपये

पवन उपाध्याय, संवाददाता।

दोहरीघाट। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने नगर विकास विभाग द्वारा दोहरीघाट मुक्तिधाम पर अन्त्येष्टि स्थल के निर्माण व सुंदरीकरण के लिए 28 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं। जिसका स्थलीय निरीक्षण करने के लिए आज नगर विकास विभाग की टीम अधिशासी अधिकारी संजय जैसवार के नेतृत्व में जाकर स्थान का निरीक्षण कर जेई अशरफ द्वारा मैपिंग किया गया। सर्वे टीम ने बताया कि वर्षा और धूप में खुले में शवो को जलाने में हो रही परेशानी को देखते हुए वहा बड़ा टिन शेड व शव जलाने के लिये प्लेटफार्म तथा पेयजल व शौचालय का निर्माण किया जाएगा। विगत कुछ महीने पहले अपने बड़े भाई के अन्त्येष्टि में कैबिनेट मंत्री ए के शर्मा मुक्ति धाम पर आये थे और लोगों को खुले में शवों को जलाते हुए और भारी भीड़ देख कर लोगों के परेशानी से अवगत हुए थे और अपने विभाग द्वारा धन देकर निर्माण कराने का आश्वासन दिया था। कैबिनेट मंत्री द्वारा जनहित में सहयोग पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष राय, पूर्व चेयरमैन गुलाब गुप्ता, विकास वर्मा, सुशांत तिवारी, ओमप्रकाश सोनकर, रामप्रसाद, बबलू सोनकर आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,876FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles