बेटी के घर आए पिता की धारदार हथियार से की गई हत्या

धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या बुधवार की शाम आया था पाउस

दोहरीघाट मऊ ।दोहरीघाट थाना अंतर्गत पाऊस गौशाला के ठीक बगल में श्याम चरण तिवारी के गेहूं के खेत में 200 मीटर पूर्व की दिशा में बृहस्पतिवार की सुबह धारदार हथियार से 50 वर्षीय जयराम तिवारी जिला छपरा बिहार शव मिला। सुबह ग्रामीणों द्वारा देखा गया तुरंत इसकी सूचना दोहरीघाट थाने को दी गई। थाना प्रभारी हरिशंकर सिंह द्वारा मौके पर पहुंचे मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई बताते चलें कि बेटी के घर आए पिता की धारदार हथियार से गला काटकर की गई हत्या वही नरेश तिवारी दमाद ने अपने ससुर को गायब होने की दोहरीघाट थाने में तहरीर बृहस्पतिवार की सुबह दिया था। वही लड़की ने बताया कि मेरे पिता जयराम तिवारी आज मेरे नसबंदी कराने के लिए आये हुए थे आज गुरुवार को होनी थी मृतक जयराम तिवारी उम्र 50 वर्ष जिला छपरा बिहार ने अपनी पुत्री ममता तिवारी की शादी सन 2017 में नरेश तिवारी पुत्र गौरी तिवारी ग्राम पाऊंस थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के यहां हुई थी बुधवार को शाम 3:00 बजे जयराम तिवारी अपनी पुत्री ममता तिवारी के घर आए थे दोहरीघाट के थाना प्रभारी हरिशंकर सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल जारी है जल्द से जल्द पुलिस इसका खुलासा करेगी कुछ सुराग हाथ लगे हैं। उन पर काम किया जा रहा है।

Latest Articles