भगवानदास सेवा संस्थान के अध्यक्ष आनंद कुमार गोंड के द्वारा कृषि बैज्ञानिको को सप्रेम भेंट की गई श्रीरामचारित्रमानस व श्रीमद्भागवतगीता

भगवानदास सेवा संस्थान द्वारा कराया गया किसान गोष्ठी का आयोजन








ब्यूरो चीफ बहराइच मनमोहन तिवारी
क्रांति मिश्र
बलहा बहराइच
बहराइच !मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौड़ किसानों को संबोधित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ। कोरोना काल मे अपनी परवाह न कर ग्रामीणों के बीच आकर सेवा करने वाले चर्चित युवा नेता समाजसेवी सांसद प्रतिनिधि डॉ.आनंद गौड़ द्वारा भगवानदास सेवा संस्थान के माध्यम से कराए जाते हैं अनेक समाजसेवी कार्य। थाना सुजौली क्षेत्र में योग्य वैज्ञानिक कृषि चिकित्सकों के द्वारा भगवानदास सेवा संस्थान के माध्यम से किसानो की सेवा हेतु तत्पर नजर आये।भगवानदास सेवा संस्थान द्वारा सेवा करने वाले सांसद प्रतिनिधि डॉ.आनंद गौड की अगुवाई में इस किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम संयोजक तेज तर्रार युवा नेता संजीव गौड़ जी रहे ।
इस गोष्ठी में पुरुषों को हल्दी आलू गन्ना और अनेक प्रकार की फसलों के बारे में और उनकी उन्नत के बारे में उनमें क्या दवाइयां डालनी चाहिए इस संबंध में बताया गया गोष्ठी में आए हुए कृषि वैज्ञानिकों ने गोष्ठी में मौजूद हजारों किसानों व महिला किसानों को अनेक प्रकार की कृषि से संबंधित जानकारियां दी जिससे वह अपनी फसलों की उपज बढ़ा सकें।साथ ही महिलाओं को अनेक कलाकृतियां बनाने के बारे में बताया गया जिसमें नेचुरल फूलों से कलाकृतियां बनाने का तरीका बताया गया जिससे महिलाएं इन कलाकृतियों से अपनी आय बना सकती हैं।
इस गोष्ठी में क्षेत्र के संभ्रांत किसान बंधु जितेंद्र सिंह ,पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण मदेशिया ,प्रदेश परिषद सदस्य प्रमोद आर्य , मंडल अध्यक्ष बीजेपी राजेश गुप्ता (वर्तमान प्रधान सुजौली)संतोष मौर्य मंडल महामंत्री ,जिला अध्यक्ष मछुआ प्रकोष्ठ बीजेपी प्रीतम निषाद प्रधान प्रतिनिधि चहलवा, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी,नि.व.युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी,निखिल तिवारी, तरुण तिवारी , विद्या प्रकाश विश्वकर्मा ,राहुल गुप्ता ,प्रफुल जयसवाल ,रामखेलावन पाल पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष ,पंजाब सिंह,इंद्रजीत सिंह , शिवकुमार निषाद प्रधान प्रतिनिधि जंगल गुलहरिया , अंजनी चतुर्वेदी ,सर्वेश जयसवाल युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष ,डॉ रामध्यान साहनी , आदि काफी ग्रामीण मौजूद रहे।