प्राथमिक विद्यालय विशम्भरपुर में स्व0 मालती दुबे स्मृति समारोह का आयोजन

बच्चों को शिक्षण सामग्री व रसोइयों को साड़ी भेंट कर हुआ पौधरोपण

बच्चों के चेहरे की मुस्कान माँ को श्रद्धांजलि : अखिलेश दुबे

कुशीनगर से अनिल राय की रिपोर्ट

एपीआई न्यूज एजेंसी
कुशीनगर। सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना के साथ मंगलवार को नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अंतर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय विशम्भरपुर में नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा स्व0 मालती दुबे की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र क्षेत्रीय वन अधिकारी, कसया अखिलेश दुबे के सहयोग से स्मृति समारोह का आयोजन कर बच्चों को कॉपी, कलम, पेंसिल इत्यादि शिक्षण सामग्री एवं रसोइया माताओं को साड़ी भेंट करते हुये विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।
स्मृति समारोह को सम्बोधित करते हुये अखिलेश दुबे ने कहा कि माँ का बच्चों और जरूरतमंदों से सहज लगाव था। कोई भी जरूरतमंद उनकी जानकरी में निराश नही लौटता था और वे यथा सम्भव हर समय मदद हेतु तैयार रहती थीं। आज माँ की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए नयी दिशा के साथ मिलकर समाज के लिए कुछ करने का प्रयास किया गया है। बच्चों के चेहरे की मुस्कान माँ को श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम का संचालन करते नयी दिशा सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए कहा कि सक्षम लोगों को समाज के बारे में सोचते हुए अपनी खुशियों में शामिल करना चाहिए। जन्मोत्सव, विवाहोत्सव, पुण्यतिथि इत्यादि अवसरों पर यदि आपके वजह से किसी के चेहरे पर मुस्कान आती है तो कहीं न कहीं आपकी खुशियां और बढ़ जाती है।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमर प्रकाश पांडेय और आभार सविता सिंह ने किया। इस अवसर पर साधना दुबे, प्रिंसी दुबे, डॉ0 पवनेश मणि, संतोष सिंह, संतोष यादव, पुष्पा सिंह, गीता शर्मा, चंद्रपाल सिंह, हरीन्द्र कुमार चौरसिया, निशांत पांडेय, बदरुज्जमा सिद्दीकी, चानमती देवी, विद्या देवी, सत्यभामा सिंह, परमजोता, राजेन्द्र शर्मा, अनुपम पाठक इत्यादि उपस्थित रहे।

Latest Articles