अखिलेश यादव आप इसी तरीके से अपराधियों और माफियाओं के साथ इलू इलू करते रहे:- जेपीएस राठौर
By:- Amitabh Chaubey
लखनऊ (आजाद पत्र):- हरदोई में प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर के बयान को लेकर सपाइयों में नाराजगी व्याप्त है। समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने मंत्री पर एफआईआर दर्ज किए जाने और कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक ज्ञापन भी दिया है।दरअसल मंत्री ने 2 दिन पहले हरदोई में बयान दिया था जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं में आक्रोश व्याप्त है।

दो दिन पहले हरदोई पहुंचे उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सियाराम गठबंधन धर्मशाला में स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव को लेकर कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब से आए तब से एक भी दंगा पूरे प्रदेश में कहीं नहीं हुआ और जिस तरह से दंगाइयों को ठीक करने का काम ठिकाने लगाने का काम चल रहा है आज मैं पूछना चाहता हूं अगर किसी अपराधी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाती है उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाता है तो आखिर इनके पेट में दर्द क्यों होने लगता है ऐसी सहानुभूति अपराधी माफियाओं से क्यों हो रही है।उन्होंने कहाकि मैं कहना चाहता हूं अखिलेश यादव आप इसी तरीके से अपराधियों और माफियाओं के साथ इलू इलू करते रहे तो आगे आने वाले चुनाव में जनता आपको दौड़ा-दौड़ा कर मारेगी समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देगी वोट नहीं मांग पाएंगे समाजवादी पार्टी के लोग।

इसको लेकर आज समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह ने ज्ञापन दिया है और कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री के द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए जिस तरह के बयान दिया गया है यह बयान असंसदीय,मर्यादित और निंदनीय बयान है। मंत्री के द्वारा दिया गया बयान सीधे-सीधे धमकी भरे बयान जैसा है।कहाकि एक संवैधानिक पद नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश विधान सभा व पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ यह बयान अपराध की श्रेणी में आता है और इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए|