चकबन्दी प्रक्रिया के तहत खूंटा नसब कराने हेतु गांव वालों ने की जिलाधिकारी से मांग
मऊ। रानीपुर विकास खण्ड के गोकुलपुर गांव के लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बताया है कि बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी के स्तर से चकबन्दी का कार्य पूरा हो चुका हैं जिसके अनुसार चक परिवर्तन एवं खूटा गाड़ने की प्रक्रिया पूरी होनी हैं। इसी उद्देश्य को लेकर राजस्व विभाग के कानूनगो एवं लेखपाल की उपस्थिति में ग्राम प्रधान के साथ की प्रक्रिया पूरी कराये जाने हेतु कार्यवाही की मांग की है।
बतादे की रानीपुर विकास खण्ड के गोकुलपुर गांव के लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बताया है कि बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी के स्तर से चकबन्दी का कार्य पूरा हो चुका हैं जिसके अनुसार चक परिवर्तन एवं खूटा गाड़ने की प्रक्रिया पूरी होनी हैं। इसी उद्देश्य को लेकर राजस्व विभाग के कानूनगो एवं लेखपाल की उपस्थिति में ग्राम प्रधान के साथ की प्रक्रिया पूरी कराये जाने हेतु जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है।
समस्त ग्राम वासीं बीते 17 अप्रैल को बैठक कर उक्त प्रक्रिया की कार्यवाही अगले दिन से सम्पन्न करने के लिए विचार-विमर्श कर रहे थे कि गाँव के 07-08 की संख्या में लोगों ने चकबन्दी कर्मचारियों एवं हम ग्राम वासियों के साथ अशिष्टता का व्यवहार किया तथा उक्त कार्य में बाधा उत्पन्न किया जिससे हम ग्राम वासी हतप्रभ रह गये और कार्यवाही नहीं हो सकी। गांव के लोगों ने जिलाधिकारी से उक्त प्रकरण को गभीरता से लेते हुये खूंटा नसब की प्रक्रिया पूरी कराए जाने हेतु कार्यवाही की मांग की है। पत्रक देने वालों में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान अभय कुमार मौर्य, रोहित सिंह, अजय सिंह, रजनिकांत कुमार, पंकज कुमार, अनु कुमार, रामनाथ चौहान, तेज बहादुर सिंह, कन्हैया सिंह, अरुण सिंह, पंकज सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सोनु सिंह, मनोज सिंह, काजू सिंह, प्रहलाद सिंह तथा अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
