Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी फसल की कटाई किया जाना आवश्यक

ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी फसल की कटाई किया जाना आवश्यक

रतनपुरा, मऊ। रतनपुरा 33/11 केवी विद्युत उप केंद्र के अवर अभियंता राकेश कुमार ने रतनपुरा प्रखंड के सभी किसान बंधुओं से आग्रह किया है कि जिन किसानों के खेत में ट्रांसफार्मर अवस्थित है, उस ट्रांसफार्मर के नीचे 10 गुणे 10 की लंबाई चौड़ाई में फसल की कटाई कर दें। जिससे ट्रांसफार्मर से निकलने वाली चिंगारी से फसल को बचाया जा सके। अवर अभियंता राकेश कुमार ने कहा कि फसलें अगले 10 से 15 दिनों में पक कर बिल्कुल तैयार हो जाएंगी, इसलिए अपने-अपने खेतों पर लगे ट्रांसफार्मर के आसपास लगभग 10 गुणे 10 फिट तक सफाई व्यवस्था कर दें, ताकि किसी भी प्रकार से इलेक्ट्रिसिटी फॉल्ट होने पर बिजली के तारों से निकलने वाली चिंगारी से आपकी खड़ी फसल को कोई नुकसान ना पहुंचे। किसानों द्वारा यह कार्य तत्काल किया जाना आवश्यक है। ताकि आगजनी की घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके। तथा विद्युत की आपूर्ति भी निर्बाध गति से किया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments