राज्य ब्यूरो, कोलकाता। केंद्रीय मंत्रिमंडल से हाल में हटाए जाने के बाद शनिवार को राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले बंगाल के आसनसोल से भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को मनाने की पार्टी ने कोशिशें तेज कर दी है। फेसबुक पोस्ट के जरिए राजनीति छोड़ने की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद देर रात खुद बाबुल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके घर पर पहुंचे और दोनों के बीच बैठक हुई। इस दौरान नड्डा ने बाबुल को इस फैसले पर विचार करने को कहा है। दूसरी ओर, बंगाल के राणाघाट से भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे, क्योंकि भाजपा को सुप्रियो की जरूरत है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सुप्रियो पार्टी में बने रहेंगे और उन्हें पार्टी की बंगाल इकाई में कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएंगी।
इस बीच, खबर है कि बाबुल मंगलवार तक पार्टी और राजनीति छोड़ने व सांसद पद से इस्तीफा देने के बारे में अंतिम निर्णय ले सकते हैं। दरअसल, बाबुल ने शनिवार को कहा था कि वह राजनीति छोड़ रहे हैं और एक महीने के भीतर सांसद पद से भी इस्तीफा दे देंगे। इधर, बाबुल के इस कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा, जब कोई व्यक्ति परेशान होता है तो वह अपना घर छोड़ने का मन बना लेता है। उसे मनाना और वापस लाना हमारा काम है। भाजपा एक बड़े परिवार की तरह है। पार्टी के वरिष्ठ सदस्य उन्हें समझाने की कोशिश करेंगे कि भविष्य में उनकी जरूरत है और उन्हें पार्टी में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी।