मनमोहन तिवारी
फखरपुर बहराइच।बहराइच जिले में आज फखरपुर ब्लॉक के ग्राम सभा कोदाही मे नमो नमो मोर्चा भारत के बहराइच नगर अध्यक्ष डॉ मोहित चौहान द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र कोदही में गर्भवती औरतों एवं छोटे बच्चों को राशन वितरण किया नगर अध्यक्ष ने कहा कि मैं नमो नमो मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिव कुमार (शिवा), प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी जी, व जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष डॉ रवि निषाद, के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगा और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा जो भी योजनाएं हैं उनको गरीबों तक पहुंचाता रहूंगा व नमो नमो मोर्चा को जनपद बहराइच में और भी मजबूत बनाऊंगा।