रिपोर्टर अख्तर अली हाशमी
मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में जनपद के सर्राफा व्यापारी व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उनकी सुरक्षा व सहयोग का भरोसा दिया गया । उनकी सुरक्षा के साथ ही उनके व्यापार में आनी वाली सुरक्षा संबंधी समस्याओं के बारे में पूछताछ कर जानकारी की गई तथा उन्हे दूर करनें के लिए पुलिस के माध्यम सें हर संभव प्रयास करनें की बात कही गयी । सुरक्षा के दृष्टिकोण से कर्मचारियों/सुरक्षाकर्मियों पर विशेष ध्यान दें । यदि किसी के द्वारा डराया धमकाया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें । आपकी सुरक्षा में जनदीय पुलिस सदैव तत्पर है ।
उक्त बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक को0शहर व कटरा तथा जनपद के सर्राफा व्यापारी व पेट्रोल पम्प मालिक सहित अन्य व्यापारी बन्धु मौजूद रहे ।