ब्यूरो चीफ बहराइच मनमोहन तिवारी
बहराइच/थाना सुजौली
थाना सुजौली क्षेत्र में पिता ने किया नाबालिक बेटी से दुष्कर्म जब इस बात का पता लड़की की माँ को चला तो उसने थाना प्रभारी निरीक्षक सुजौली को दी तहरीर।थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शोषित बालिका के पिता को गिरफ्तार कर पूछ ताछ प्रारंभ कर दिया तो पता चला कि पिता अपनी पुत्री को पिछले दो सालों से योन शोषण कर रहा था पर बच्ची डर के मारे किसी से कुछ नही कह पाती थी अंत मे पाप का घड़ा भर गया और बच्ची की माँ ने थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थाना प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल बच्ची को मेडिकल चेकअप के लिए रवाना किया और दुष्ट पिता को धारा संख्या 122/2021 धारा 376(3),323,506,IPC व 5P/6 पास्को एक्ट पंजीकृत कर पीड़ित का बयान अंतर्गत धारा 161CrPC अंकित करने के बाद डॉक्टरी हेतु अस्पताल भेजा।अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली सुजौली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान
उपनिरीक्षक अजयकांत द्वीवेदी
का०विनोद यादव,का०दीपेश कनौजिया