बहनों ने पूजा की थाली सजाकर सबसे पहले भगवान श्री कृष्ण की कलाई पर राखी बांधी
अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद
मिर्जामुराद। हिन्द धर्म में भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबंधन त्योहार पर रविवार को रिश्तों की डोर और मजबूत हुई।इस पर्व पर सबसे पहले बहनों ने स्नान ध्यान करके पूजा की थाली सजाकर सबसे पहले एक रक्षासूत्र अपने घरों के मंदिर में स्थापित भगवान श्री कृष्ण की कलाई पर बांध कर अपनी व अपने परिवार के रक्षा करने की मंगल कामना की। इसके बाद बहनों ने भाईयो की कलाई पर राखी के धागे बांध उसकी मंगल कामना की, वही भाइयो ने बहनों की रक्षा का संकल्प लेकर उन्हें नेग (उपहार) दिए।पर्व हर्षोल्लास पूर्वक परम्परागत ढंग से मना।
मिर्जामुराद में अपूर्वा त्रिपाठी व श्रद्धा उपाध्याय ने अपने बड़े भाई आदेश त्रिपाठी, कार्तिकेय उपाध्याय, आर्यन त्रिपाठी को राखी बांधी।इसके साथ ही गौर, खालिसपुर, अमीनी, चक्रपानपुर, आषाढ़, कछवांरोड, रुपापुर, लालपुर, करधना,खजुरी, रखौना, मेंहदीगंज, राने चट्टी,समेत ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया।जिसके दौरान बाजारों में राखी व मिठाई की आकर्षक सजी दुकानोे पर खरीदारी के लिए बहनों की भीड़ लगी रही। रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए कछवांरोड से मेहदीगंज मोड़ तक मिर्जामुराद थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार मिश्रा अपने फोर्स के साथ हाईवे पर चक्रमण करते रहे।