बाबू सिंह कुशवाहा
राजगढ़
भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल राष्ट्र उदय पार्टी के तत्वाधान में किसान इंटर कालेज राजगढ़ के मैदान पिछङा दलित शोषित वंचित सम्मेलन सम्पन्न हुआ ।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरा देश जल रहा है महंगाई चरमसीमा पर पहुँच चुकी है डीजल पेट्रोल के दामो में आग लगी हुई है जीवन जीने के लिए आवश्यक जरूरी चीजें लोगो के पहुँच से दूर हो गयी है युवा नौकरी / रोजगार के लिए परेशान है प्रदेश का पिछङा दलित अल्पसंख्यक युवा बेरोजगार घुट घुट कर जीवन जीने के लिए विवश हो चुका है जन अधिकार पार्टी एवं भागीदारी संकल्प मोर्चा लगातार सरकार के जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध आंदोलन कर रहा है फिर भी सरकार सुनने को तैयार नही है ।
आगे बाबू सिंह कुशवाहस ने कहा सरकार सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर युवाओ को लाचार एवं गुलाम बनाकर देश को बर्बाद करना चाहती है । जन अधिकार पार्टी चाहती है कि नए कृषि विल को तत्काल वापस किया जाए , कृषि आयोग का गठन किया जाए , देश मे एक समान शिक्षा लागू किया जाए , देश मे जिस जाती की जितनी संख्या है उस जाती को उतना आरक्षण दिया जाए ।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष बाबूराम पाल ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा बाबू सिंह कुशवाहा की अगुवाई में सत्ता के साथ ब्यवस्था परिवर्तन चाहता है जिससे देश के मेहनत कस कमरा समाज के होठों पर मुस्कान दिख सके ।
भारतीय मानव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवट रामधनी बिंद ने कहा कि हम शोषितों की लङाई कोई और नही लङेगा बल्कि हमे इकठा होकर खुद लङना होगा ।
अपना दल कमेरावादी के प्रदेश अध्यक्ष राजवन सिंह पटेल ने कहा कि भागीदारी संकल्प मोर्चा 2022 में सोशितो के सहयोग से भाजपा सरकार को नेस्तनाबूद करने का काम करेगा ।
सम्मेलन में जन अधिकार पार्टी के प्रदेस उपाध्यक्ष पटेल विजय नारायण वर्मा ,महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव रानी सिंह , कन्हैया कुशवाहा प्रदेश सचिव ,भागीरथी मौर्य मिर्जापुर मंडल अध्यक्ष , दिनेश वर्मा मण्डल प्रभारी मीरजापुर , उषा देवी एवं मालती देवी जिला पंचायत सदस्य सोनभद्र , रामकृष्ण प्रजापति प्रदेश सचिव , आदित्य मौर्य जिलाध्यक्ष सोनभद्र , ई0 के0 सी0 मौर्य जिलाध्यक्ष मीरजापुर , रविरंजन शाक्य महामंत्री सोनभद्र , सभापति सिंह मौर्य जिला प्रभारी सोनभद्र , विनोद कुमार , इंद्रेश कोल , रामअशीष पासवान , राजेश सोनी , कृष्णानन्द मौर्य रामनारायण प्रजापति सहित हजारो लोग मौजूद रहे ।
2022 में बनेगी भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार
RELATED ARTICLES