मधुबन , मऊ । थाना मधुबन पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान वृहस्पतिवार को परससियाजयरामगिरी के पास से प्रेमप्रकाश चौहान पुत्र लालबहादुर चौहान निवासी परसियाजयरामगिरी थाना मधुबन जनपद मऊ के कब्जे से 20 लीटर अवैध अपमिश्रीत देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 380/21 धारा 272, 273, 284 भादवि० व 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।