संवादाता कृष्णा पाण्डेय
बहराइच/मोतीपुर
ग्राम सभा बाजपुर बनकटी में स्व. पं. शिवकुमार तिवारी के सहयोग से खुले सरकारी विद्यालय सीताराम पुरवा में जिला पंचायत प्रतिनिधि अरुणेंद्र प्रताप सिंह अंकित भईया द्वारा पंडित जी की पत्नी रामकान्ति तिवारी को पुष्प भेंट कर चरण स्पर्श कर उन्हें सम्मान दिया और आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही विद्यालय के चहुमुंखी विकास का अस्वाशन दिया साथ ही उपस्थित किसान ग्रामीणो, बहनों ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, अध्यापको,ग्राम पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों से आग्रह किया कि शिक्षा पर पूर्ण ध्यान केंद्रित कर आगामी पीढ़ी को शिक्षा की ओर अग्रसर करे ताकि हमार भारत 100०/० साक्षरता में हो और हर घर में शिक्षा का दीपक जगमगाता रहे।
इस शुभावसर पर भूत पूर्व ग्रामप्रधान कारीकोट विजय सिंह, BJP युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी,युवा मोर्चा महामंत्री संजय तिवारी उर्फ गुड्डू मामा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाजपुर बनकटी प्रदीप कुमार निषाद उर्फ छोटू,पूनम मिश्रा,सहायिका पूनम देवी,व सीताराम पुरवा विद्यालय के प्रभारी अध्यापक राजकुमार,अध्यापक संदीप तिवारी,मुकेश कुमार, रामरतन सिंह आदि अध्यापको के साथ ग्राम सभा के सम्भ्रांत ग्रमीण उपस्थित रहे।