रतनपुरा,मऊ। हलधरपुर थाना क्षेत्र के करऊत ग्राम पंचायत में सर्पदंश से एक किशोरी की मौत हो गई।
बताया जाता है कि मंगलवार की रात लगभग 12 बजे करऊत निवासी कु० विभा यादव उम्र 14 पुत्र उमाशंकर यादव कमरे में सोई थी कि उसको सांप ने काट लिया। इसकी जानकारी जैसे ही उसके परिवारीजनों को हुई तो वे उसे लेकर गाजीपुर स्थित अमवा के सती माता के स्थान पर गए, जहां उसकी मौत हो गई ।बुधवार को उसकी लाश लेकर परिजन जब गांव पहुंचे तो वहां परिवार में कोहराम मच गया।