7 अगस्त को लखनऊ में सपा के मुखिया अखिलेश यादव के सामने थाम सकते है सपा का हाथ
तारकेश्वर सिंह
चंदौली। वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव में जीत हासिल करने के लिये सपा व बसपा जैसे दल विभिन्न जातियों के नाम पर सम्मेलन कर रहें है। अपना टिकट व जीत सुनिश्चित करने के दलबदल की प्रक्रिया तेज है।कुछ ऐसी ही प्रक्रिया चंदौली में देखने व सुनने को मिल रही है। चकिया विधानसभा के पूर्व विधायक व बसपा के बड़े नेता जितेंद्र कुमार बसपा को झटका देने की तैयारी में है। संभवतः 7 अगस्त को अपने खास साथियों के साथ लखनऊ में सपा कार्यालय पर पहुंचकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी का दामन थाम लेंगे। और आने वाले विधानसभा चुनाव में चकिया क्षेत्र में अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे।बताते चलें कि चकिया विधानसभा के कद्दावर नेता जितेंद्र कुमार चकिया विधानसभा से बसपा के विधायक रहे है। हाल के दिनों में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार को अनियमितता एवं पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में बसपा से निष्कासित कर दिया गया था। जिसके बाद से ही पूर्व विधायक के किसी अन्य दल में जाने की चर्चा चल रही थी। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में उन्होंने परोक्ष रुप से सपा उम्मीदवार की मदद की थी। तभी संभावना बलवती हो गयी थी कि वे जल्दी ही सपा का दामन थाम लेंगे। गुरुवार को तो लगभग पुष्टि भी हो गयी जब उन्होंने पत्रकारों से खास बातचीत में बताया कि अपने कार्यकर्ताओं के साथ 7 अगस्त को वे लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। और चकिया विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी को मजबूत करके सपा प्रत्याशी को जीत दिलाकर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे।