दोनो सेंटरो को 3 बजे के पहले ही बंद देख भड़क गये जिलाधिकारी
सीएचओ के अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
तारकेश्वर सिंह
चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने चकिया जाते समय अचानक बबुरी स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर 1 व 2 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल पूरी तरह से बंद पाए गए। हेल्थ वेलनेस सेंटर पर प्राइवेट रूप से रखी गई दाई तेतरा देवी ने बताया गय
कि संगीता एनएम मीटिंग में चंदौली गई हुयी हैं। वहीं उसने बताया कि सीएचओ प्रियंका कभी कभार ही सेंटर पर आती है। यही नही सेवानिवृत्त सीएचओ रीता देवी द्वारा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का एक रूम में ताला बंद करके अपना सामान रखा गया है। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा आवास में भी ताला बंद किया गया है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए सामग्रियों में से आधा से अधिक लापता पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में बेडशीट, लाइट की व्यवस्था एवं साफ.सफाई बेहद कम रहने पर उन्होंने स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राजकीय पशु चिकित्सालय के एक भवन जर्जर एवं निष्प्रयोज पाया।