दोहरीघाट मऊ भाजपा के ज़िला उपाध्यक्ष संतोष राय के पिता पूर्व सैनिक नायब सूबेदार स्व० रामनिवास राय के तेरही पर जनपद से लेकर क्षेत्र के भाजपा जनो सहीत समाज के प्रबुद्धजनो ने घर पहुच कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।उपस्थित लोगो के बीच भाजपा नेता व ज़िला परिषद के अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि स्व० रामनिवास राय साहसी और बहुत ही सौम्य स्वभाव के ब्यक्ति थे उनके आकस्मिक निधन से समाज की अपूरणीय क्षति हुई जिसकी भरपाई आसानी से नहीं की जा सकती।इस अवसर पर विधायक विजय राजभर पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अस्मिता चन्द भरत भाईया पिंटू मिश्रा अरविन्द जयसवाल सुनील गुप्ता सर्वेश राय राजू राय विनोद यादव मारकंडे राय परमहंस राय गुलाब गुप्ता आदि लोग रहे।
पूर्व सैनिक के तेरही पर भाजपा जनो ने अर्पित की श्रद्धांजलि
RELATED ARTICLES