अहरौरा मिर्जापुर
वाराणसी शक्तिनगर रोड पर चुनार चौराहे के पास खुले वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्या ने फीता काटकर सोमवार को उद्घाटन किया ।
प्रदूषण जांच केंद्र केसंचालक हनुमान दास जायसवाल ने बताया कि वाहनों के प्रदूषण की जांच के लिए क्षेत्रीय लोगों को वाराणसी ,रामनगर ,राबरटसगंज जाना पड़ता था जिससे लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था ।
वाराणसी शक्तिनगर रोड पर चुनार चौराहे के पास प्रदूषण जांच केंद्र खुल जाने से नागरिकों को काफी सहूलियत मिलेंगी ।
वहीं जांच केंद्र पर सभी प्रकार के वाहन जैसे एलपीजी ,सीएनजी ,पेट्रोल ,डीजल ,से संचालित होने वाले वाहनों के प्रदूषण की जांच कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा । इस अवसर पर गोपाल दास जयसवाल , हनुमान दास जायसवाल , अजय कुमार गुप्ता ,मनीष केसरी , अरविंद कुमार त्रिपाठी , असलम अंसारी हिमांशु सैनी ,मुरारी यादव , मनीष पांडेय, मुन्ना केसरी ,सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे ।