रिपोर्टर: अवनीश शंकर राय
देवरिया। जनपद के गौरीबाजार थाना अंतर्गत रैश्री गांव में उस समय अफरा तफरी का मौहाल हो गया। जब दो चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे कर चोरी के समान को हिस्सेदारी करते हुए दोनो चोर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में चोरो कोग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया।वहीं एक चोर मौका देख फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात रैश्री गांव में दो चोर चोरी कर रहे थे। इसी दौरान परिवार के लोगों की नींद खुल गई। उन्होंने शोर मचाया तो आस-पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लोगों ने चोरो की हिस्सेदारी करते ग्राम विनायक में बने पानी टंकी के पास से चोर को धर दबोचा। वहीं एक चोर मौके से भाग निकला। ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर की जमकर पिटाई करते हुए। घटना की जानकारी पुलिस को दी । पकड़े गये चोरो को पुलिस को सौंप दिया।
पकड़े गए चोर ने अपना नाम सलाउद्दीन निवासी ढाढा जनपद कुशीनगर और दूसरे ने खुसुबुद्दीन निवासी सेमरा विश्वनाथपुर जनपद गोरखपुर बताया । जिनके पास से पांच मोबाइल फोन कुछ गुटके की पुड़िया और चिलम बरामद किया।