संमस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रसोइया, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शिक्षकों का एक दिवसीय धरना
देवरिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ0 दिनेश चन्द्र शर्मा के आह्वान पर एक छत के नीचे कार्य करने वाले जिले में कार्यरत संमस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रसोइया, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के शिक्षकों का मंगलवार को समस्त ब्लॉको मे स्थिति ब्लॉक संसाधन केंदो पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक मंत्री के नेतृत्व मे सभी के हितों की 21 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए 11 बजे से 2 बजे तक धरना दिया। बीआरसी रामपुर कारखाना पर भी प्रदेश संगठन के आह्वान पर प्रत्येक संवर्ग के कर्मचारी धरना में उपस्थित हुए l धरने की अध्यक्षता ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष श्री निर्भय कुमार राय ने की । इस अवसर पर ब्लॉक इकाई के संरक्षक रिजवान उल्ला खान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे l इनकी मुख्य मागो मे पुरानी पेंशन बहाली, कैश लेस चिकित्सा , ए.सी.पी, उपार्जित अवकाश एवं द्वितीय शनिवार अवकाश, छात्रों को बैठने हेतु फर्नीचर , बिजली , पंखे , पीने का शुद्ध पानी एवं विद्यालय की चाहर दीवारी की व्यवस्था, प्रत्येक कक्षा पर अध्यापक , प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक , लिपिक , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं चौकीदार की व्यवस्था, आकांक्षी जनपद सहित शिक्षकों के अन्तःजनपदीय एवं अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण करने, संविलियन निरस्त करने, शिक्षकों को पदोन्नति दो, ऑनलाईन कार्य के नाम पर शिक्षकों का शोषण बन्द करने, 17140 व 18150 की विसंगति दूर करने, सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान देने, सेवानिवृत्त शिक्षकों/पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण करने, सभी शिक्षा मित्र, अनुदेशक , विशेष शिक्षक एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों के शिक्षकों को स्थाई शिक्षक बनाने, सभी रसोईयों को स्थाई करने एवं प्रतिमाह रुपये 10,000 / – मानदेय देने, ऑगनवाड़ी सहायिका को ₹ 10,000 / – एवं आँगनवाड़ी कार्यकत्री को ₹ 15,000 / -प्रति माह मानदेय देने, परिवार नियोजन प्रोत्साहन भत्ता , नगर प्रतिकर भत्ता बहाल करने एवं महंगाई भत्ते का एरियर भुगतान करने, सामूहिक बीमा की धनराशि रुपये दस लाख करने, वार्षिक प्रविष्टि का शासनादेश वापस लेनेउ 0 प्र0 शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 वापस लेने, मृतक शिक्षकों के परिवारों को ग्रेच्युटी का भुगतान करने, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को टी.ई.टी. से मुक्ति दो, मृतक शिक्षकों के आश्रितों को लिपिक के अधिसंख्य पदों पर नियुक्ति देने, कोरोना महामारी एवं पंचायत निर्वाचन के दौरान मृत शिक्षक, शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों के परिवारों को 01 करोड़ रुपये का मुआवजा देने, मृतक शिक्षा मित्र , अनुदेशक एवं विशेष शिक्षक को आश्रित को नौकरी देने की मांग की। बैठक में ब्लॉक इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजेश उपाध्याय ब्लॉक मंत्री श्री विजय शंकर यादव ब्लॉक इकाई के कोषाध्यक्ष अब्दुल अजीज, प्रेम नारायण, सरिता जायसवाल,निशी सिंह, अंजनी शुक्ला,मारकंडेय सिंह, गौरी शंकर सिंह, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, कमलेश यादव, राजीव रंजन, ज्ञानेश यादव, नथुनी पासवान, मोहम्मद फारूक,ख्वाजा अहमद, विवेक सिंह, विजय प्रकाश नारायण, बृजेश प्रजापति, अमलेश सिंह, प्रशांत सिंह, यासिर अफजल, अमिता गुप्ता और ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षक साथ ही रसोईया संघ के ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष ढेर सारी रसोईया,अनुदेशक संघ के तमाम कार्यकर्ता और शिक्षक उपस्थित थे l