दोहरीघाट, मऊ: फोरलेन के लिए घाघरा नदी में बन रहे निर्माणाधीन पुल का शुक्रवार को जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान समय सीमा के अंदर प्रोजेक्ट को पूरा करने का निर्देश दिया।निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया कि पुल निर्माण में कम मोटाई की सरिया प्रयोग की जा रही है,जिसपर मौके पर उपस्थित एनएचएआई व कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।उन्होंने ने निर्देश दिया की सरिया की मोटाई मानक के अनुरूप होनी चाहिए।अगली बार आने पर अगर सरिया की मोटाई कम मिली तो सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही होगी।कहा कि कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आनी चाहिए।आरओबी एवं सड़क के कार्यों को समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया।कार्यों में शिथिलता बरते जाने से न सिर्फ आम जनता की मुश्किलें बढ़ती हैं,बल्कि राजस्व की क्षति भी होती है।इस दौरान उपजिलाधिकारी घोसी डॉक्टर सिएल सोनकर,लेखपाल अरविंद पांडेय,विवेक सिंह,हिमांशु राय, घनश्याम,अमित सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारि उपस्थित रहे।
डीएम ने लिया निर्माणाधीन पुल का जायजा
RELATED ARTICLES