ट्रायल के क्रम में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा युवा खेल प्रतिभागियों की सुरक्षा का भी विशेष रूप से ध्यान
गाजीपुर। ट्रायल के क्रम में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिला स्तर ट्रायल में गाजीपुर मंडल के तत्वाधान में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा नेहरु स्टेडियम में मैच शुरू हुआ। पूर्व में चयनित 32 खिलाडियों को 16-16 की टीमों में बांटा गया। प्रातः 07:30 बजे टॉस कराकर 45 ओवर का मैच शुरू हुआ। इस मैच में टीम-ए को पहले बल्लेबाजी करने का अवसर दिया गया। आज वरिष्ठ चयनकर्ता सीमान्त सिंह (रणजी खिलाड़ी) व आर०के० गुप्ता ने मैच के पूर्व सभी खिलाड़ियों को क्रिकेट का टिप्स दिया तदोपरांत टॉस करा कर मैच को प्रारम्भ कराया। अपने साक्षात्कार में सीमान्त सिंह ने कहा कि ट्रायल मैच के दौरान जनपद के कार्यरत गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कार्य की जितनी भी तारीफ़ की जाये कम है। यहाँ युवा खेल प्रतिभागियों की सुरक्षा का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है जो कि अपने आप में मिसाल है। मंडल के अंतर्गत खिलाडियों में प्रतिभा की कमी नहीं है और उम्मीद है कि निकट भविष्य में यहाँ के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरायेंगे। आज के मैच में शिवम् सिंह एवं संदीप तिवारी ने अंपायर तथा अमन कुमार ने स्कोरर की भूमिका निभाई। आज मैच के दौरान गाजीपुर मंडल के तरफ से आज गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव डॉ उमेश चन्द्र राय, शाश्वत सिंह, अजय सर्राफ, संजय राय, रंजन सिंह, संजय यादव, भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, नरेन्द्र कुमार प्रजापति, मो० सकील सहित बड़ी तादाद में खिलाड़ी उपस्थित थे।