विधायक शारदा प्रसाद की भी नहीं चली,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट घेराबन्दी कराने पर लगे रहे
भाजपाईयों ने एसडीएम का किया विरोध,की जमकर नारेबाजी
ई.अवधेश सिंह
चकिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने शुक्रवार की सुबह आदर्श नगर पंचायत चकिया के वार्ड संख्या 5 स्थित निर्भय दास के पास लगभग सात बीघा सरकारी जमीन पर अवैध रुप से रह रहे लोगों को हटवा कर उक्त जमीन पर तार से घेरेबंदी करवा दिया। आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 स्थित निर्भयदास के पास नगर पंचायत द्वारा रह रहे लोगों को जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया था। जिसके उपरांत नगर पंचायत ने हाल में ही 18 अगस्त को 28 लोगों को दूसरी नोटिस जारी करते हुए पांच दिन का समय दिया था।शुक्रवार की सुबह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चकिया के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/बीडीओ सकलडीहा सहित राजस्व कर्मी, नगर पंचायत कर्मी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त भूमि का सीमांकन करते हुए तार से घेराबंदी कराकर चारो तरफ बोर्ड लगवाया।इस दौरान भाजपाईयों द्वारा विरोध प्रर्दशन कर नारेबाजी भी की गयी।घेरेबंदी की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक शारदा प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी से निवेदन करते हुए कहा कि जिलाधिकारी से बात हुआ है। आप काम को रोक दें। सभी के साथ बैठकर पूरे मामले पर विस्तृत चर्चा किया जायेगा। इसमें किसी का नुकसान नहीं होना चाहिए। जिस पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने हामी भरी। वहीं विधायक के जाते ही पुनः ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने मौके पर खड़ा होकर तारों से घेराबंदी कराकर बोर्ड लगवाया। पीड़ित पक्षों का कहना है कि हम लोग सालों से उक्त भूमि पर रह रहे हैं। जिसका खारिज दाखिल भी तहसील द्वारा हो चुका है। वहीं नगर पंचायत द्वारा भवन बनाने का नक्शा भी पास किया गया था। इसके बावजूद हमारी भूमि से हटाया जा रहा है। वहीं विधायक ने कहा कि डीएम से इस मामले में पुनः वार्ता किया जायेगा। खबर लिखे जाने तक घेराबंदी का कार्य ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में किया जा रहा था।