जिलाधिकारी सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
अहरौरा मिर्जापुर
चुनार तहसील में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।इस दौरान कुल 87 प्रार्थना पत्र आया जिसमे 5 का तत्काल निस्तारण किया गया ।
प्रार्थना पत्र द्वारा विकास खंड जमालपुर क्षेत्र के रसूला गंज मीरजापुर खुर्द निवासी रामविलास साहनी पुत्र कल्लू साहनी ने प्रार्थनापत्र के माध्यम बताया की मेरा राशन कार्ड वीना सूचना के ही काट दिया गया जिसे जिलाधिकारी के आदेश पर क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक काशीनाथ द्वारा तत्काल राशन कार्ड जारी किया गया। सिलौड़ी गांव निवासी कल्लू पुत्र रामदेहल सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा की ग्राम सभा गौरा सिलौडी में पूर्व ग्राम प्रधान का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सचिव द्वारा मनमानी तरीके से एक ही कार्य को कई लोगों के नाम से दिखा कर पैसे हजम कर लिया गया । एक फरियादी द्वारा बताया गया कि खतौनी में नाम गलत चढ़ गया जिसे जिसे डीएम के आदेश पर तहसीलदार चुनार ने तत्काल खतौनी को द्रूस्त कराया ।। संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ श्री लक्ष्मी बीएस, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, तहसीलदार अरुण कुमार गिरी, सीओ चुनार रामानंद राय, सीएमओ पीडी गुप्ता, डीपीआरओ अरविंद कुमार, अधीक्षण अभियंता सुपूष्प कुमार , एसडीओ विद्युत विपिन पटेल,खंड शिक्षा अधिकारी सीखड़ अजय कुमार चौधरी,खंड शिक्षा अधिकारी नरायनपुर पीएस राम , खंड शिक्षा अधिकारी जमालपुर अरुण कुमार सिंह , प्रभारी निरीक्षक चुनार गोपाल जी गुप्ता , एस ओ अदलहाट अभय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं उपस्थित रहे ।