यूं तो सभी जानते हैं कि सिबगतुल्लाह अंसारी जब समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं तो अंसारी परिवार से जुड़े बसपा सांसद अफजाल अंसारी उनसे अलग नहीं गिने जा सकते, इसलिए
अब सबकी निगाहें अफजाल अंसारी पर पहुंच गई है कि उनका अगला कदम क्या होगा। उनके एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई। बसपा छोड़ेंगे सांसदी जाएगी, बसपा में रहे तो समर्थक कंफ्यूज़। अंसारी परिवार के लंबे समय से साथी एवं समर्थक मुंडेरा गांव निवासी इसरार अहमद कहते हैं कि अफजाल अंसारी का राजनीतिक निर्णयों में कोई जोड़ नहीं है वह वास्तव में सियासी पंडित है और जो भी निर्णय लेंगे वह राजनीति की दुनिया में एक अच्छा निर्णय होगा । राजनीतिक व संवैधानिक पहलुओं की बात की जाए तो फिलहाल
उनकी मजबूरी है कि वो बसपा मेे रहेगें जब तक कि बसपा खुद न बाहर कर दे,अगर अपने से अफजाल अंसारी बसपा छोड़ते है तो 10 साल बाद मिली सांसदी पर खतरा मंडराता नजर आयेगा। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक खेमों में यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि बहुजन समाज पार्टी के अन्य सांसदों में भी टूट की सुगबुगाहट शुरू हो सकती है और तब दलबदल कानून से अफ़ज़ाल प्रभावित न हों। फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि अफ़ज़ाल का राजनीतिक भविष्य क्या है।
क्या रहेगा अफ़ज़ाल का स्टैंड? बड़ा सियासी सवाल
RELATED ARTICLES