देवरिया। रूद्रपुर दूधेश्वर नाथ मंदिर के पास स्थित बहुद्देश्यीय हाल में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख उषा पासवान को रुद्रपुर एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का बखूबी उल्लंघन किया गया ।

एसडीएम साहब शपथ दिलाते हुए खुद मास्क पहनना भूल गए तो वहीं ब्लॉक प्रमुख उषा पासवान भी मास्क का प्रयोग नहीं किया। साथ ही साथ कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भीड़ मौजूद रहे जिससे करोना प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ती रही और प्रशासन देखती रही आपको बताते चलें कि दूधेश्वर नाथ मंदिर के पास स्थित बहुत देसी हाल में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख उषा पासवान को रुद्रपुर एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद भाजपा के जिला अध्यक्ष अंतर्यामी सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ब्लाक प्रमुख उषा पासवान ने कहा शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र का विकास करने का वादा करती हूं तो वहीं राज्य मंत्री ने जनता जनार्दन को आश्वासन दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में विकास का काम करेंगे और लोगों की हर छोटी-बड़ी समस्याओं को सुनेंगे।