जितेन्द्र जायसवाल/पिंडरा
पिंडरा।सिंधोरा थाना क्षेत्र के जाठी (बरगहा) में
आकाशीय बिजली से 14 वर्षीय बालक प्रीतम राजभर उर्फ पांचू के मौत होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद रविवार को दी गई। जिले में सीएम के आगमन पर पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह के गैर मौजूदगी में मृतक के पिता अच्छे राजभर के बैंक खाते में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये 24 घण्टे में आरटीएस के माध्यम से भेज दी गई। तहसीलदार पिंडरा रामनाथ ने लेकर पीड़ित के घर पहुचे और पिता अच्छेलाल को स्वीकृति पत्र सौंपा।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह, जिलाउपाध्यक्ष पवन सिंह,मण्डल अध्यक्ष सिंधोरा सर्मेश सिंह, पूर्व प्रधान गोपाल सिंह ,ग्राम प्रधान नागेंद्र वर्मा ,झगड़ू मिश्रा ,विपिन सिंह बबलेश ,,शिवकुमार गुप्ता , प्रभात सिंह ,कैलाश यादव , बड़ेलाल वर्मा समेत अनेक लोग रहे।