जितेन्द्र जायसवाल/पिंडरा
पिंडरा। गरिमामय फ़ाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत पंद्रह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान सोमवार को महिलाओं को मैदा के पापड़ बनाने के लिए सारनाथ जाकर विधि को सीखा। यहां पर समूह की महिलाओं द्वारा पापड़ बनाया जाता है और समूह की राधा देवी ने अपनी राय से बताई । वही पूनम यादव ने बताया कि हम लोग आराम से 1 दिन में 8 किलो पापड़ बना लेते हैं महिलाओं को मात्रा व स्वादानुसार पापड़ व अचार बनाने की विभिन्न विधि से परिचित कराया। घोघरी पंचायत भवन में चल रहे 15 दिवसीय प्रशिक्षण में 5 स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 16 महिलाएं प्रशिक्षण सारनाथ आकर सिखा है।एक्सपोजल विजित के तहत सारंगनाथ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओ ने अपनी अपनी राय प्रस्तुत की । प्रशिक्षण का संचालन पुष्पांजलि ने किया। इस दौरान डॉ रमेश पटेल, राधा देवी,पूनम यादव गीता वर्मा मीना देवी ज्योति पटेल निर्मला पाल कविता सीता संगीता मंजू व संध्या उपस्थित रही।