मनमोहन तिवारी
दुकानदार (कोटेदार) श्यामजीत द्वारा स्वयं नही किया जा रहा वितरण अपनी गैरमौजूदगी में आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा विरण करवा रहा राशन।
समूह की महिलाओं और लाभार्थियों ने किया विरोध माँगी विरतण मात्रा और उठान हुए गल्ले की राशिद।
जिला बहराइच तहसील मोतीपुर ब्लाक मिहिपुरवा अंतर्गत ग्राम सभा कारीकोट मे गर्भवती महिलाओं,प्रसव पश्चात माँ और उनके 0 से 5 साल तक के बच्चो को जो सरकार द्वारा समूह और आंगनवाड़ी द्वारा वितरित किये जाने वाले राशन वितरण में कुछ चेंजिंग आई पहले समूह और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा वितरित किया जाता था पर अब कोटेदार आंगनवाड़ी कार्यकत्री की मौजूदगी में वितरित किया जाना है पर आंगनवाड़ी का जो गल्ला उठाना किया उसे स्वयं न वितरित कर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को देकर अपनी गैरमौजूदगी में वितरित करवा रहा था लाभार्थियों और समूह की महिलाओं द्वारा बताया गया कि राशन वितरण में कटौती कर बिना तराजू पर मापे वितरण किया जा रहा है राशन।जिस कारण राशन वितरण कर रही आंगनवाड़ी कार्यकत्री को समूह की महिलाओं और लाभार्थियों द्वारा एतराज जताया गया और उन्हें कितना राशन दिया जा रहा और कितना उठान हुवा है राशन का विवरण रशीद की छायाप्रति कोटेदार कारीकोट श्यामजीत से मांगी गई पर उन्हें इस संबंध में जानकारी नही दी गई जिससे समूह की महिलाओं ने राशन वितरण को रुकवा दिया और कहाँ की अब अधिकारियो की मौजूदगी में वितरण किया जाएगा।इस प्रकरण के सम्बंध में जिला अधिकारी को लिखित शिकायत भी की समूह की महिलाओं ने और लाभार्थियों ने।इस प्रकरण की जानकारी SDM मोतीपुर और पूर्ति निरीक्षक व सीडीपीओ मोतीपुर मिहिपुरवा को भी दी गयी है।पर अभी तक किसी प्रकार की कोई गतिविधि अधिकारियों द्वारा नजर नही आ रही हैं।अब देखना ये है कि अधिकारी क्या करते है भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते है या फिर भारत सरकार के मंसूबो भ्रष्टाचार मुक्त भारत की तस्वीर देखने वाले प्रधानमंत्री की कसौटी पर खरे उतरते है।समूह की महिलाओ द्वारा भ्रष्टाचार को मिटाने का निश्चय किया है।समूह की महिलाओं ने ब्लाक स्तर के समूह अधिकारी पर आरोप लगाया की ओ महिलाओं को अपशब्द कह देता है और महिलाओं का जरा भी सम्मान नही करता है साथ यह भी बताया कि तेल कम दिया गया है पूरा मांगने पर बोलता है कि अपने घर से बाटो।
आज अधिकारियों को जरा भी डर नही अपनी मनमानी चला रहे हैं।