प्रयागराज – सावन का महीना आने वाला है इसी कड़ी में भक्तों के लिए एक शिव भजन ‘ शिव भोले’ गाना लेकर आ रहे हैं श्याम शंकर भोजपुरीया, है साथ ही इस गाने को श्याम शंकर ने लिखा है व म्यूजिक श्याम कमल यादव ने दिया है इस गाने की रिकॉर्डिंग जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो प्रयागराज में हुई है जल्द ही जय गणेश म्यूजिक के डिजिटल प्लेटफार्म पर लांच किया जाएगा। निर्देशक हिमांशु यादव ने बताया कि सावन के महीने में शिव भक्तों के लिए यह अनोखा भजन होगा, और आप सब को काफी पसंद है आएगा।
‘शिव भोले’ शिव भजन का एलबम जय गणेश म्यूजिक कम्पनी से लांच
RELATED ARTICLES