बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के ब्लाक प्रोग्राम मैनेजमेंट के युनिट कार्यालय में शनिवार की देर रात आग लगने के कारण कार्यालय में रखी सभी सामग्री जलकर नष्ट हो गई। जले हुए सामानों की कीमत लाखों रुपए बताया जा रहा है स्वास्थ्य केंद्र की दाई सरोजनी देवी और उनके घर की महिलाएं आज सुबह 6 बजे सोकर उठी तो देखा कार्यालय से धुआं उठ रहा है।शोर मचाने पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुजित कुमार, फार्मासिस्ट हरिशंकर मौर्य सहित अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचकर अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया।जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक अंदर रखा कंप्यूटर, टेबलेट फैक्स मशीन, पंखा,बेसिक फोन, अन्य उपकरण तथा फर्नीचर और सभी अभिलेख जलकर राख हो गए थे। स्वास्थ कर्मियों ने बताया कि आग सम्भवतः विद्युत शार्ट सर्किट के कारण रात लगभग तीन बजे लगी ।