आजाद पत्र न्यूज
जमालपुर। चुनार विधायक अनुराग सिंह ने गुरुवार को क्षेत्र के कई गांवों में भ्रमण कर लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने मचखानी गांव में करंट से मृत आकाश बियार के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने चैनपुरा, शिवपुर,युसुफपुर,डवक गांवों का भी भ्रमण लोगों से बातचीत किया इस दौरान मंडल अध्यक्ष नरसिंह चौहान, दिनेश सिंह, किशोर सिंह,, सुदामा सिंह, जोशी पटेल, रामप्रवेश बियार,त्रिलोकी पटेल एवं मनीष सिंह सहित अन्य लोग भी रहें।
विधायक ने क्षेत्र भ्रमण कर जाना लोगों का हाल
RELATED ARTICLES