मुगलसराय तहसील के आधा दर्जन गांवों के किसानों ने किया प्रदर्शन
संतोष शर्मा
अलीनगर। विकास प्राधिकरण मुगलसराय तहसील क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों के किसानों की जमीन कालोनी बसाने के उद्देश्य से अधिग्रहित करना चाहती है। जिसके खिलाफ किसानों ने प्राथमिक विद्यालय धूस खास के प्रांगण में बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सकलडीहा ब्लाक के प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय मिश्रा ने कहा कि विकास प्राधिकरण द्वारा कालोनी बनाने के लिये किसानों की 40 प्रतिशत जमीन छोड़कर 60% जमीन अधिग्रहित की जा रही है। जिससे हम किसान संतुष्ट नहीं है। धरने में शामिल किसानों का कहना था कि किसानों की जो जमीन ली जा रही है उससे कृषि पर आश्रित किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। वैसे भी किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। बताते चलें कि इसके विरोध में मुगलसराय क्षेत्र के आलमपुर, मुस्तफापुर, रेवसा, धूसखास आदि गांव के किसानों ने प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बैठक कर रणनीति बनाई। किसानों ने चेताया कि किसी भी कीमत पर किसान जमीन अधिग्रहण नहीं होने देंगे। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान उमाशंकर मिश्रा, श्रीधर दुबे, ज्ञान प्रकाश दुबे, शिव धनी यादव, प्यारे राम, संतोष मिश्रा, वीरेंद्र राम, श्याम राम, बेचू राम, नईमुल्लाह, अर्जुन राम, निजामुद्दीन, धर्मेंद्र, भानु यादव, दिनेश प्रधान, परमानंद मिश्र, संग्राम, उमेश यादव, सुनील यादव, सोनू आदि किसान मौजूद रहे।