किसानों ने कहा पहले हमारेे जमीन पर नाम दर्ज करिये बाद में करेंगे वार्ता
रोहनिया संवाददाता -त्रिपुरारी यादव
रोहनिया – मोहनसराय, बैरवन स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों से वार्ता के लिए गुरुवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण के अपर सचिव विनोद कुमार सिंह द्वारा बैठक बुलायी गयी। बैठक के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों से कहां क्यों ट्रांसपोर्ट नगर योजना को रद्द करके आवास विकास स्थापित करने के विषय मे वार्ता किया लेकिन वार्ता विफल रहा।किसानों ने योजना का विरोध करते हुए कहा कि पहले हमारे जमीन पर हमारा नाम दर्ज करिये उसके बाद हमसे वार्ता करिये।
बैठक में मुख्य रूप में बैरवन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल, मोहनसराय ग्राम प्रधान मनोज कुमार वर्मा,पूर्व प्रधान अमलेश पटेल,मेवा लाल पटेल, जय प्रकाश मिश्रा,डॉ विजय नारायण पटेल, गुड्डू मिश्रा, प्रेम गुप्ता ,कृष्णावती देवी विजय गुप्ता, बलराम पटेल, कमलेश मिश्रा बद्री यादव, दशरथ ,राजकुमार पटेल इत्यादि किसान सहित विकास प्राधिकरण के राजस्व निरीक्षक सत्तार अली अंसारी,अमीन विवेक पाठक उपस्थित रहे।