मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम करने और लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता और भयमुक्त हो कर मतदान करने को लेकर स्थानीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों द्वारा वृहस्पतिवार को कस्बा में रूट मार्च निकाला गया। कोतवाली परिसर से निकला रूट मार्च कस्बा के शहीद चौराहा, गांधीनगर, स्टेशन रोड, मुख्य बाजार, विजय स्तंभ होते हुए खैराबाद कैलेंडर और पुनः सब्जी मंडी होते हुए कोतवाली गेट पर आकर समाप्त हुआ। तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता और क्षेत्राधिकारी पुलिस राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने रूट मार्च कर लोगों को भयमुक्त हो कर मतदान करने का संदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध दारू, नशीले पदार्थ, और अन्य किसी भी प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन कराया जाना हमारी जिम्मेदारी है। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने अथवा चुनाव नियमों का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से निष्पक्ष और निर्भीक हो कर मतदान करने की अपील किया। इस दौरान कोतवाल शैलेश सिंह, चौकी इंचार्ज पंकज यादव, खैराबाद चौकी इंचार्ज ओम सिंह, समेत क्षेत्र के सभी पुलिस चौकी और कोतवाली के पुलिसकर्मी शामिल रहे।