परिवार में मचा कोहराम
संतोष शर्मा
अलीनगर। अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 16 निवासी 25 वर्षीय युवक सोनू गुप्ता का शनिवार की देर शाम करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताते चले कि सोनू गुप्ता पुत्र बहादुर गुप्ता पत्तल दोना बनाने की इलेक्ट्रिक मशीन चालू कर रहा था कि इसी दौरान उसे करंट लग गया। परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गौरतलब है कि अलीनगर निवासी सोनू गुप्ता पुत्र बहादुर गुप्ता पत्तल दोना बनाने का काम करता था। रोज की भांति शनिवार की रात काम करने के लिए मशीन स्टार्ट कर रहा था कि अचानक मशीन में करंट उतर गया। और वह उसके चपेट में आ गया। परिजनों ने उसे आनन-फानन में गंभीर अवस्था में उसे एक निजी हॉस्पिटल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सोनू चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसकी दो वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी और उसका एक वर्ष का पुत्र भी है।इस घटना से पूरे परिवार पर वज्रपात सा हो गया ।उसकी पत्नी पूजा तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं अलीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है।